Kriti Sanon Pictures Goes Viral On Social Media | Boldsky

2019-11-25 103

Kriti Sanon, who earned a big name in Bollywood in the last five years, has a fashion statement just like her. Many times, Kriti is spotted in such an avatar that it is difficult to lose sight of them. Whether it is Kriti's sari look with Ambani's Ganpati Puja or New York Fashion Week look for the high-end brand 'Coach', Kriti looks great. Recently Kriti appeared in a beautiful and different Anarkali. Nowadays it is time to experiment with modernism by breaking the rules of traditional dressing style. By the way, you will be surprised to know that Millennials are now preferring to wear white and black color except for pink and red at their wedding. Kriti Sanon appeared in black anarkali, giving an excellent example of this.

बीते पांच सालों में बॉलीवुड में बड़ा नाम कमाने वाली कृति सैनन का फैशन स्टेटमेंट भी उनकी ही तरह फ्रेश है। कई बार कृति ऐसे अवतार में स्पॉट होती हैं कि उनसे नजरें हटाना मुश्किल होता है। फिर चाहें कृति का अंबानी की गणपति पूजा वाला साड़ी लुक हो या हाई-एंड ब्रांड 'कोच' के लिए न्यूयॉर्क फैशन वीक लुक हो, कृति बेहतरीन लगती हैं। हाल ही में कृति काफी सुंदर और अलग अनारकली में दिखीं। आजकल पारंपरिक ड्रेसिंग स्टाइल के नियमों को तोड़कर आधुनिकता के साथ प्रयोग करने का समय है। वैसे, आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि मिलेनीयल अब अपनी शादी में गुलाबी और लाल रंग को छोड़कर सफेद और काला रंग पहनना पसंद कर रहे हैं। इसी का उम्दा उदाहरण देते हुए कृति सैनन काले अनारकली में दिखीं।

#Kritisanon #Pictures #Viralonsocialmedia